Coronavirus: बाजार में आए Gold & Silver के Designer Masks, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान | वनइंडिया हिंदी

2020-07-20 621

Coronavirus: Masks made of gold and silver on sale in Tamil Nadu's Coimbatore. As protective face masks have become a part of daily life due to coronavirus pandemic, now masks made of gold and silver are gaining popularity. A Coimbatore-based goldsmith, Radhakrishnan Sundaram Acharya had designed face mask made of gold worth Rs 2.75 lakh.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मास्क की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है। देश में तेजी से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकारों ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। यही कारण है कि अब कई बड़ी कंपनियों ने भी तरह-तरह के मास्क बनाना और बेचना शुरू कर दिया है। बाजार में मास्क भी कई प्रकार के और अलग-अलग दामों में उपलब्ध हैं। लोग भी अपनी-अपनी पसंद और शौक के अनुसार ही इसे खरीद रहे हैं।

#India #Covid19 #GoldFacemask #TamilNadu